राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर धरना
राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर धरनाफोटो (2) अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता.(3) प्रदर्शन में शामिल झामुमो कार्यकर्ता.नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने सहित 27 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे […]
राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर धरनाफोटो (2) अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता.(3) प्रदर्शन में शामिल झामुमो कार्यकर्ता.नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने सहित 27 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक स्थानीय गोंसाईबाग के मैदान में पार्टी नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करो, राहत कार्य प्रारंभ करो, आदि नारे लगा रहे थे. अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित सभाको संबोधित करते हुए झामुमो नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि लगातार विगत पांच वर्षों से मानसून की दगाबाजी व झारखंड सरकार की बेरूखी के कारण जनता परेशान है. गांव से काम के अभाव में मजदूरों का पलायन जारी है. लेकिन झारखंड की भाजपा सरकार अभी तक किसानों को राहत देने व पलायन रोकने की दिशा में कोई पहल नहीं किया है. इस सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है. सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी नीति अपना रही है. झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि पूरा पलामू प्रमंडल अकाल की चपेट में है. केंद्र की मोदी सरकार मुद्रा बैंक किसानों को ऋण देकर उनकी भूमि हड़पने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से गरीबों का भला नहीं होनेवाला है. झामुमो ही गरीबों की पार्टी है. जो उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करती है. सभा को जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, उपसचिव मुकेश कुमार सिन्हा, वाल्मीकि चौबे, कमरुद्दीन अंसारी, देवेंद्र चौबे, सीताराम पासवान, अजय सिंह, महेंद्र साह, शिव राम, दिलीप सिंह, ललन सोनी, पृथ्वीनाथ तिवारी, डॉ रामनाथ सिंह, मुमताज अंसारी, गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ने संबोधित किया. सभा के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम लिखे 27 सूत्री मांग का अनुमंडलीय पदाधिकारी को सौंपा गया. तीर-धनुष के साथ शामिल थेझामुमो द्वारा आयोजित प्रदर्शन में क्षेत्र के किसान हल व बैल तथा झामुमो कार्यकर्ता तीर-धनुष के साथ शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व झामुमो के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता कन्हैया चौबे कर रहे थे. अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ता व समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही गोंसाईबाग के मैदान में पहुंचने लगे थे.