शिविर में वस्त्र वितरण का विरोध

शिविर में वस्त्र वितरण का विरोध 7जीडब्ल्यूपीएच21- वस्त्र का वितरण करते बीडीसी खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक की खरौंधी शाखा द्वारा खोखा, चंदना और पिपरा गांव में शिविर लगाकर जन धन योजना के तहत ग्रामीणों का खाता खोला गया. इस शिविर में पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों के बीच गमझा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:52 PM

शिविर में वस्त्र वितरण का विरोध 7जीडब्ल्यूपीएच21- वस्त्र का वितरण करते बीडीसी खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक की खरौंधी शाखा द्वारा खोखा, चंदना और पिपरा गांव में शिविर लगाकर जन धन योजना के तहत ग्रामीणों का खाता खोला गया. इस शिविर में पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों के बीच गमझा, साड़ी और धोती का वितरण किया. शिविर में व्यक्तिगत कार्यक्रम को शामिल करने का विरोध वहां केा मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व उनके समर्थकों ने किया. मुखिया द्वारा बताया गया कि बीडीसी आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया बनने के लिये कैंप का बहाना बना कर सामग्री का वितरण कर रहे हैं.मुखिया ने कहा कि कैंप के नाम पर लोगों को भरमाया जा रहा है. इधर शाखा प्रबंधक केपी विश्वकर्मा ने बताया कि सुदरूवर्ती गांव होने के कारण इन गांवों में खाता नहीं खुल सका था. जिसके कारण यहां कैंप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई आकर शिविर में कुछ बांटे तो वे क्या कर सकते हैं. विरोध करनेवालों में श्रवण पसाद गुप्ता, लालमुनि यादव, ललन यादव, राहुल कुमार, प्रदीप मेहता, तेजबली पासवान, शिवकुमार पासवान आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version