हाथियों के आतंक से दहशत

हाथियों के आतंक से दहशत भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. नौका के डुमरपानी जंगल में रह रहा तीन हाथियों का समूह इन दिनों नौका के भुरकादोहर टोला में किसानों का फसल पूरी तरह बर्बाद कर रहा है. सोमवार की रात्रि को फुलमानी कुंवर, रामनंदन मांझी, पाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:52 PM

हाथियों के आतंक से दहशत भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. नौका के डुमरपानी जंगल में रह रहा तीन हाथियों का समूह इन दिनों नौका के भुरकादोहर टोला में किसानों का फसल पूरी तरह बर्बाद कर रहा है. सोमवार की रात्रि को फुलमानी कुंवर, रामनंदन मांझी, पाला मांझी समेत कई लोगों का धान, मक्का एवं तिल का फसल हाथियों के द्वारा पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया. हाथियों के आतंक से आसपास के किसानों में खौफ है, तो दूसरी तरफ जान माल का नुकसान होने का खतरा भी है. ग्रामीण मशाल या टायर जलाकर रातभर जागकर अपनी एवं फसल का सुरक्षा करने को विवश हैं. हाथियों के द्वारा फसल बर्बाद करने से किसानों में भूखमरी की स्थिति बढ़ रही है. 55 वर्ष की विधवा फुलमानी कुंवर जो संतानहीन भी है, उसकेजीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा फसल था, जिसे हाथियों द्वारा फसल बर्बाद कर देने के बाद महिला भुखमरी की कगार पर आ चुकी है. वन विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया, तो वर्षा का अभाव झेल रहा आधा अधूरा फसल से भी किसान वंचित रह जायेंगे. इन दिनों हाथियों के दशहत से टायर जलाकर रात्रि में जागने वाले ग्रामीणों में महादेव मुण्डा, गुड्डु मांझी, तुलयी मांझी, जगदीश सिंह, लक्ष्मण मांझी, चन्द्रदेव मांझी, देवनारायण सिंह, बंधन सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version