जमशेदुपर के लिए रवाना हुई जिला कबड्डी टीम
जमशेदुपर के लिए रवाना हुई जिला कबड्डी टीम 7जीडब्लूपीएच20-जमशेदपुर रवाना होते जिला कबड्डी के खिलाड़ी व पदाधिकारीप्रतिनिधि गढ़वा जमशेदपुर में 9-11 अक्तूबर तक आयोजित 10 वीं झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गढ़वा जिला कबड्डी टीम बुधवार को जमशेदपुर के लिए रवाना हुई. इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा […]
जमशेदुपर के लिए रवाना हुई जिला कबड्डी टीम 7जीडब्लूपीएच20-जमशेदपुर रवाना होते जिला कबड्डी के खिलाड़ी व पदाधिकारीप्रतिनिधि गढ़वा जमशेदपुर में 9-11 अक्तूबर तक आयोजित 10 वीं झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गढ़वा जिला कबड्डी टीम बुधवार को जमशेदपुर के लिए रवाना हुई. इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को चयन ट्रायल प्रतियोगिता में शामिल 72 खिलाड़ियों में से 12 सदस्यीय कबड्डी टीम का चयन किया है, जिसे आज जमशेदपुर भेजा गया. वहीं कबड्डी संघ के चेयरमैन ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने बताया कि टीम मैनेजर सुधीर कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम जमशेदपुर गयी है. यहां राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस मौके पर ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जीनाहुद्दीन खान, कबड्डी संघ के संयोजक कौशलेश तिवारी,कोच चंदन तिवारी,मैनेजर सुधीर कुमार वर्मा सहित कबड्डी टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे.खेल संघ के पदाधिकारियों ने कबड्डी टीम को विदा करते हुए उनके विजयी होने की कामना करते हुए कहा है कि गढ़वा की टीम विजयी होकर लौटेगी. पदाधिकारियों ने कहा कि इसके पूर्व भी जिले के खिलाड़ी राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर अपनी लोहा मनावा चुकी है. इस बार भी गडवा की कबड्डी टीम उक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करेगी.