एक्टिवेशन केंद्र खुला
एक्टिवेशन केंद्र खुला गढ़वा. शहर के चिनिया मोड़ पर बुधवार को आईिडया कंपनी के द्वारा सीम एक्टिवेशन केंद्र खोला गया. इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि पहले इसके लिए सीम को एक्टिवेट करने के लिए मेदिनीनगर भेजा जाता था, लेकिन अब यही पर सीम का एक्टिवेशन हो सकेगा. इससे ग्राहकों को काफी […]
एक्टिवेशन केंद्र खुला गढ़वा. शहर के चिनिया मोड़ पर बुधवार को आईिडया कंपनी के द्वारा सीम एक्टिवेशन केंद्र खोला गया. इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि पहले इसके लिए सीम को एक्टिवेट करने के लिए मेदिनीनगर भेजा जाता था, लेकिन अब यही पर सीम का एक्टिवेशन हो सकेगा. इससे ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा.