11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों की भीड़ उमड़ी रक्सैल पहाड़ी पर

भक्तों की भीड़ उमड़ी रक्सैल पहाड़ी पर गढ़वा. रक्सैल पूजा समिति द्वारा छह अक्तूबर से चल रहे यज्ञ व मेले के तीसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गढ़वा से चार किमी दूर जाटा गांव में रक्सैल पहाड़ी के पास यह आयोजन किया जा रहा है. यहां आसपास के कई गांव के लोग जुट रहे […]

भक्तों की भीड़ उमड़ी रक्सैल पहाड़ी पर

गढ़वा. रक्सैल पूजा समिति द्वारा छह अक्तूबर से चल रहे यज्ञ व मेले के तीसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गढ़वा से चार किमी दूर जाटा गांव में रक्सैल पहाड़ी के पास यह आयोजन किया जा रहा है. यहां आसपास के कई गांव के लोग जुट रहे हैं. गुरुवार की सुबह में वाराणसी से आये हयग्रीवाचार्यजी महाराज के नेतृत्व में यज्ञाचार्य विनय पांडेय, रामविनय तिवारी, प्रेमनाथ पांडेय ने यज्ञ संपन्न कराया. यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञस्थल की परिक्रमा की तथा लाभ उठाया.

इसके पूर्व शाम दो बजे से छह बजे तक हयग्रीवाचार्यजी महाराज ने प्रवचन दिया. वहीं इसके पश्चात रात्रि नौ बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के अवतार व उनके गुणों का वर्णन किया गया. इस मौके पर पूजा समिति के संरक्षक प्रेम दीवाना ने बताया कि 14वीं सदी में रक्सैल राज का जब पलामू प्रमंडल में शासन था, तब से यहां पूजा होते आ रही है. अंग्रेजों के शासनकाल में यहां खरवार जाति के लोगों ने बैठक बुलायी थी, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी थी. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष नेपाली विश्वकर्मा, सचिव प्रदीप मेहता, उप सचिव नंदलाल मेहता, कोषाध्यक्ष भोला यादव, अजीत प्रजापति, नंदू मेहता, विरेंद्र यादव, जोखन यादव, अनिल मेहता, कृष्णा साव, हरफु साव आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें