शिविर में निबंधन जारी
शिविर में निबंधन जारीभवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के माइंस अस्पताल में पांच दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन छह अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक किया किया गया है. इस शिविर में 300 मरीजों के ईलाज का लक्ष्य रखा गया है. पंजीयन का कार्य शुरू है. जेपीएम रोटरी आइ इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर […]
शिविर में निबंधन जारीभवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के माइंस अस्पताल में पांच दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन छह अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक किया किया गया है. इस शिविर में 300 मरीजों के ईलाज का लक्ष्य रखा गया है. पंजीयन का कार्य शुरू है. जेपीएम रोटरी आइ इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर कटक के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा. माइंस अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ आरआर दत्ता ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.