कुंभी गांव में बंटा अनाज
कुंभी गांव में बंटा अनाज 11जीडब्ल्यूपीएच13-वितरण मौके पर उपस्थित बीडीओ व अन्यमेराल (गढ़वा). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मेराल प्रखंड के कुंभी गांव में भरत चौधरी के जविप्र के दुकान में लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि इस अधिनियम के तहत […]
कुंभी गांव में बंटा अनाज 11जीडब्ल्यूपीएच13-वितरण मौके पर उपस्थित बीडीओ व अन्यमेराल (गढ़वा). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मेराल प्रखंड के कुंभी गांव में भरत चौधरी के जविप्र के दुकान में लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि इस अधिनियम के तहत सभी को अनाज प्राप्त करने का अधिकार मिला है. इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, अजय गुप्ता, सुनील कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.