बेटी परिवारों को जोड़ती है : आस्था

बेटी परिवारों को जोड़ती है : आस्था जायंट्स आस्था के तत्वावधान में मेराल प्रखंड के पेशका में कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ जागरूकता पर सेमिनार 11जीडब्लूपीएच4-उदघाटन करते जायंट्स क्लब के पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में रविवार को मेराल प्रखंड के पेशका गांव में कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 PM

बेटी परिवारों को जोड़ती है : आस्था जायंट्स आस्था के तत्वावधान में मेराल प्रखंड के पेशका में कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ जागरूकता पर सेमिनार 11जीडब्लूपीएच4-उदघाटन करते जायंट्स क्लब के पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में रविवार को मेराल प्रखंड के पेशका गांव में कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ अभियान की सफलता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उदघाटन जायंट्स स्पेशल कमिटी के सदस्य विजय कुमार केसरी, डॉ उमाशंकर गुप्ता, युवा समाजसेवी सुरेद्र विश्वकर्मा, स्थानीय मुखिया रामप्रताप व आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बच्चियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सेमिनार में पेशका सहित आसपास के गांव के 500 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियों को अपनाने पर लोगों को जागरूक होने की अपील की. वक्ताओं ने ने कहा कि गर्भ में बेटियों के मारने का ही नतीजा है कि आज लड़कों के शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है. वक्ताओं ने कहा कि आज बेटियां हैं, तभी घर व परिवार सुरक्षित है. क्योंकि बेटी के बिना समाज की कल्पना अधूरी है. बेटी ही घर को संवारती व सहेजती है. एक बेटी दो घरों को आबाद करती है.वक्ताओं ने कहा कि बेटी को बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा, तभी यह संभव हो सकेगा. आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित व संरक्षित करने का है. इस अवसर पर आस्था के उपाध्यक्ष आलोक कश्यप, डीए दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, डॉ अशोक कुमार, डॉ आशीष, डॉ फरीद, राजेश सोनी, पीआरओ अमित शर्मा, चंदन केसरी, रविराज कुमार, पवन अग्रवाल, प्रवीण जायसवाल, नवनीत कमलापुरी, धीरज कश्यप, भास्कर जायसवाल, गौतम गुप्ता, विकास सिंह, सुदीप केसरी, राजन कुमार, डॉ अभिजीत विश्वास, अनवर शाह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version