उपद्रवियों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसडीपीओ

उपद्रवियों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसडीपीअोशांति समिति की बैठकनगरऊंटारी (गढ़वा). दशहरा व मुहर्रम को लेकर स्थानीय थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीअो मनीष कुमार ने बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल केर भाईचारा के साथ त्योहार मनाने को कहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:32 PM

उपद्रवियों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसडीपीअोशांति समिति की बैठकनगरऊंटारी (गढ़वा). दशहरा व मुहर्रम को लेकर स्थानीय थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीअो मनीष कुमार ने बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल केर भाईचारा के साथ त्योहार मनाने को कहा. उन्होंने पूजा पंडालों के अध्यक्ष-सचिव तथा मूर्ति विसर्जन करने के लिए रूट चार्ट के बारे में जानकारी ली तथा किसी अप्रिय घटना जानकारी पुलिस को देने कोे कहा. मुसलिम धर्मावलंबियों के पर्व पर किये जानेवाली ‘मिलनी’ तथा पहलाम के रूट चार्ट के संबंध में एसडीपीअो ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दूसरे के धर्म में व्यवधान डालनेवाले तत्वों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निबटेगी.शांति समिति की बैठक में सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, मुक्तेश्वर पांडेय, अश्विनी कुमार, अजय कुमार, हजारी प्रसाद, राजीव जायसवाल, गोपाल जायसवाल, हरिहर प्रसाद, सदर कलाम खां, सलाऊदीन खां, तसलीम खां, छोटा तसलीम, मोहम्मद खां,त कामता प्रसाद, शमीम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version