बंद रहेंगी शराब की दुकानें

बंद रहेंगी शराब की दुकानेंशांति समिति की बैठक11जीडब्ल्यूपीएच17- बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग गढ़वा: दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे. गढ़वा थाना में संपन्न हुई इस बैठक में मिलजुलकर दोनों समुदायों से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

बंद रहेंगी शराब की दुकानेंशांति समिति की बैठक11जीडब्ल्यूपीएच17- बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग गढ़वा: दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे. गढ़वा थाना में संपन्न हुई इस बैठक में मिलजुलकर दोनों समुदायों से सभी त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि दुर्गा पूजा में शराब की दुकान बंद रखने, बड़े वाहनों का आवागमन शहर में बंद रखने व पुलिस गश्त तेज करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर श्री किंडो ने कहा कि गढ़वा के लोग सभी त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाते रहे हैं. इस अवसर पर अंचल पदाधिकारी हरिशंकर बारिक, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई भगवान चौबे, अलखनाथ पांडेय, डॉ यासीन अंसारी, मुरलीश्याम सोनी, संतोष केसरी, अखिलेश तिवारी, डॉ एमएन सिद्दिकी, पुरन तिवारी, नंद कुमार गुप्ता, मोजीब अंसारी, अरविंद गुप्ता, हीरालाल गौंड़, अमरदीप बैठा, संजय ठाकुर, गोपाल सोनी, जितेंद्र सिन्हा, राजकुमार मधेशिया, श्यामबिहारी केसरी, विनोद पासवान, नाथुन साह, रवींद्र जायसवाल, सुरेंद्र कश्यप, डॉ असजद अंसारी, इस्लाम कुरैशी, फजील अहमद, करीमन बघेल, अवधेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version