जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये नर्दिेश, कहा(फोटो)
जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश, कहा(फोटो) हेडिंग…राशि वापस नहीं करनेवाले मुखिया पर होगी प्राथमिकी12जीडब्ल्यूपीएच7-बैठक करते उपायुक्त प्राथमिकी, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने ग्राम जल स्वच्छता समिति की राशि से बननेवाले शौचालय निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करनेवाले मुखिय पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी […]
जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश, कहा(फोटो) हेडिंग…राशि वापस नहीं करनेवाले मुखिया पर होगी प्राथमिकी12जीडब्ल्यूपीएच7-बैठक करते उपायुक्त प्राथमिकी, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने ग्राम जल स्वच्छता समिति की राशि से बननेवाले शौचालय निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करनेवाले मुखिय पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है. उपायुक्त ने सोमवार को जिले में बन रहे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि विभिन्न मुखिया जो ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष होते हैं, उनकी ओर से शौचालय निर्माण कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं की गयी है. उपायुक्त ने 10 दिन के अंदर इसे जमा करने या राशि खर्च नहीं होने पर उसे विभाग को लौटाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इसका पालन नहीं करनेवाले मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने पेजयल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर को निर्देश दिया कि वे ऐसे सभी मुखिया को एक-एक नोटिस निर्गत करें. इसी तरह बैठक में 18 प्रखंडों के मुख्यालय पंचायत में चल रहे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. जिले में 21735 शौचालय बनाये जाने हैं, जिनमें से 14 प्रतिशत ही पूर्ण हुए हैं. पूर्ण शौचालय की एमआइएस इंट्री व फोटो अपलोड का काम 14 अक्तूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य तेजी लाकर पूर्ण करें. इस अवसर पर सहायक अभियंता बृजकुमार उपाध्याय, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, भरत प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.