गांवों तक पार्टी की पहुंच बनायें
गढ़वा : भाजपा जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. बैठक में श्री पांडेय ने भाजपा को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जिन मंडलों में बूथ पालक व बूथ लेवल एजेंट समिति का गठन नहीं हुआ है. वहां पर गांव में जाकर बैठक कर अविलंब […]
गढ़वा : भाजपा जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. बैठक में श्री पांडेय ने भाजपा को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जिन मंडलों में बूथ पालक व बूथ लेवल एजेंट समिति का गठन नहीं हुआ है. वहां पर गांव में जाकर बैठक कर अविलंब इसकी प्रक्रिया पूरी की जाये.
उन्होंने जिला के पदाधिकारियों से कहा कि जिले के सभी 894 बूथों तक जायें व बूथ कमेटी जांच कर ग्रामीण जनता की कठिनाइयों को संबंधित पदाधिकारियों से मिल कर समाधान करें. श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार सभी मोरचे पर विफल रही है. झारखंड लूटखंड में परिवर्तित हो गयी है.
वहीं केंद्र की यूपीए सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार व अपराध तंत्र में चौगुना इजाफा हुआ है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्रनाथ दुबे, सुमन मेहता, वीणा पाठक, चितरंजन सिंह, जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, शिवधारी राम, ब्रजेश उपाध्याय, मथुरा राम, बुद्धनाथ गुप्ता, मीडिया प्रभारी नागेंद्र प्रसाद यादव, संजय ठाकुर, अंजनी तिवारी उपस्थित थे.
दो लोगों ने सदस्यता ली
भाजपा की बैठक में झारखंड विकास मोरचा के मुकद्दर अंसारी व राजद के सिराजुद्दीन अंसारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय व प्रदेश के नेता शिवधारी राम ने दोनों को माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया.