profilePicture

अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस गंभीर : एसपी

गढ़वा : पुलिस उग्रवाद व अपराध नियंत्रण पर पूरी तरह से गंभीर है. इस मामले में सभी थाना क्षेत्रों में सार्थक कार्रवाई की जा रही है. यह बात एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता कर कही. अपराध व उग्रवाद को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:18 PM

गढ़वा : पुलिस उग्रवाद व अपराध नियंत्रण पर पूरी तरह से गंभीर है. इस मामले में सभी थाना क्षेत्रों में सार्थक कार्रवाई की जा रही है. यह बात एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता कर कही. अपराध व उग्रवाद को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए एसपी श्री प्रियदर्शी ने बताया कि सितंबर महीने से अभी तक पुलिस उग्रवाद व अपराध नियंत्रण में काफी सफलता प्राप्त की है.

नक्सलियों पर नकेल कसते हुए टीपीसी व माआवादियों के अधिकांश हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें उमेश यादव, श्रवण यादव, राजेंद्र सिंह खरवार, बेचन सिंह खरवार, नेजाम अंसारी, छोटू सिंह खरवार जैसे उग्रवादी शामिल हैं. एसपी ने दावा किया कि पिछले छह महीने में जिले में हत्या में काफी कमी आयी है. डकैती की घटना नहीं के बराबर हुई है. उन्होंने स्वीकार किया कि लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

सीसी टीवी का लिया जा रहा है सहाराएसपी प्रियदर्शी आलोक ने अपराध नियंत्रण के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वा शहर में अपराध नियंत्रण के लिए रंका मोड़ व मझिआंव मोड़ पर दो सीसी टीवी कैमरा लगाये गये हैं. एक महीने के अंदर और भी चौक-चौराहों पर इसी तरह कैमरे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अपराध को रोक ने के प्रति प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. प्रेसवार्ता में रंका एसडीपीओ अभय कुमार झा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, उमेश कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार, गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, मेराल थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमकंडा थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version