गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन प्रांतीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग सोमवार से स्थानीय वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया में शुरू हुआ. इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रांत के सभी जिलों से महाविद्यालय के विद्यार्थी पहुंचे हुए हैं. वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के विशाल परिसर में वर्ग में भाग लेनेवाले विद्यार्थियों का सुबह से शाम तक कठिन दिनचर्या चल रही है.
इस दौरान उन्हें शारीरिक व्यायाम के साथ भारतीय संस्कृति एवं वर्तमान स्थिति के संबंध में बाहर से आये प्रशिक्षकों द्वारा बोध कराया जा रहा है. शिविर 18 अक्तूबर तक चलेगा.