इस दौरान सोनेहारा एवं चुंदी के ग्रामीणों ने अपना-अपना पक्ष रखा. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एसडीपीओ मनीष कुमार ने दोनों गांव के ग्रामीणों से शांति बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व गांव में अशांति फैलाना चाहते हैं. लेकिन हम सबों को शांति बनाये रखने की जरूरत है.
उन्होंने दोनों गांव के 10-10 लोगों की समिति बनाने की बात कही. इस समिति के माध्यम से छोटे-छोटे विवादों का निबटारा किया जा सकेगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि छोटी-छोटी बातों पर अशांति फैलानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को चुंडी गांव में बाइक से चंद्रमुखी देवी को धक्का लग जाने के बाद इलाज कराने को लेकर स्थानीय ग्रामीण व सोनेहारा निवासी मोहिद खान से धक्क्का मुक्की हुई थी. इसके बाद दोनों गांव के ग्रामीणों में तकरार बढ़ गयी थी. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को शांत कराया था. बैठक में ग्रामीण शंकर चंद्रवंशी, अनिल गुप्ता, संतोष साव, कालीचरण साव, अकलू साव, मन्नु साव, संजय प्रजापति, राजेंद्र राम, हरिहर साव, मंगल सिंह, सोनेहारा के यासीन रजा, साबिर अंसारी, मोहिदीन खान,विनोद सिंह, हरिशंकर साव, रामकेवल साव, नरेश राम, बेचन सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.