महिला को सांप ने डंसा
मेराल(गढ़वा). मेराल निवासी सुदर्शन महतो की पत्नी मनिका देवी(40वर्ष) को मंगलवार को एक सांप ने डंस लिया. मनिका देवी जब खेत में गयी थी, उसी दौरान वहां मौजूद सर्प ने उन्हें डंस लिया. उसे परिजनों ने चिकित्सक के पास ले जाने के पहले झाड़-फूंक क रा रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक मनिका देवी बेहोश […]
मेराल(गढ़वा). मेराल निवासी सुदर्शन महतो की पत्नी मनिका देवी(40वर्ष) को मंगलवार को एक सांप ने डंस लिया. मनिका देवी जब खेत में गयी थी, उसी दौरान वहां मौजूद सर्प ने उन्हें डंस लिया. उसे परिजनों ने चिकित्सक के पास ले जाने के पहले झाड़-फूंक क रा रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक मनिका देवी बेहोश थी.