profilePicture

रात कली एक ख्वाब में आयी…

रात कली एक ख्वाब में आयी… पार्श्व गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की पुण्यतिथि मनायी गयी 13जीडब्ल्यूपीएच14-कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार 15जीडब्ल्यूपीएच18-उपस्थित अतिथिगढ़वा. मेलॉडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले मंगलवार को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. चौधराना बाजार स्थित मेलॉडी इंटरटेनमेंट परिसर में दोपहर स्वर्गीय किशोर कुमार के गाये गीतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:09 PM

रात कली एक ख्वाब में आयी… पार्श्व गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की पुण्यतिथि मनायी गयी 13जीडब्ल्यूपीएच14-कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार 15जीडब्ल्यूपीएच18-उपस्थित अतिथिगढ़वा. मेलॉडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले मंगलवार को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. चौधराना बाजार स्थित मेलॉडी इंटरटेनमेंट परिसर में दोपहर स्वर्गीय किशोर कुमार के गाये गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सुदर्शन मिश्र ने किशोर कुमार के चित्र के समक्ष दीप जला कर व माल्यार्पण कर किया. इसके बाद प्रो भारती सिंह ने किशोर कुमार की जीवनी से उपस्थित लोगों का परिचय कराया. इस अवसर पर मेलॉडी इंटरटेनमेंट के संस्थापक दयाशंकर गुप्त ने चेहरे है या चांद खिला है… गीत से किया. इसके बाद सुधांशु कुमार ने रात कली एक ख्वाब में आयी…, गिटारवादक विनोद कुमार ने मेरे दिल तड़प के…, उमेश विश्वकर्मा ने मंजिले अपनी जगह, रास्ते अपनी जगह…, गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कलाकारों का संगत संगीतकार बसंत रवि, संजय कुमार, अनुप टोप्पनो व पवन कुमार ने किया. इसके बाद कई अन्य कलाकारों ने भी अपने गीत से किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजमुनी प्रसाद, शिक्षक रेयाज अहमद, लायंस ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी, डॉ पतंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, नीरज श्रीधर सहित काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version