सौहार्द्र के साथ मनायें त्योहार
केतार(गढ़वा). केतार थाना में मंगलवार को दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना प्रभारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के लोगों की बैठक की गयी. बैठक में थाना प्रभारी ने दोनों समुदायों से दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण तथा भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. बैठक में दुर्गा पूजा का […]
केतार(गढ़वा). केतार थाना में मंगलवार को दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना प्रभारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के लोगों की बैठक की गयी. बैठक में थाना प्रभारी ने दोनों समुदायों से दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण तथा भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. बैठक में दुर्गा पूजा का मूर्ति विसर्जन शाम पांच बजे तक संपन्न कर लेने तथा रात 10 बजे से मुहर्रम के लिए चौकी निकालने का समय निर्धारित किया गया.
बैठक में दोनों समुदायों की मांग पर थाना प्रभारी से केतार बाजार से चतुर्भुजी मंदिर के रास्ते में सड़क पर नाली का बहाव बंद करने तथा त्योहार के दौरान शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग की. बैठक में विनय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, सकलदेव राम, योगेंद्र सिंह, विक्र मा सिंह, लालपति देवी, लल्लू मियां, रामकेश साह सहित कई लोग उपस्थित थे.