आपात स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार
गढ़वा. गढ़वा पुलिस आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर संभावित किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. इसके लिए पुलिस का दल विशेष रूप से प्रशिक्षित है. पुलिस का प्रयास है कि एक ही साथ पड़नेवाले हिंदूओं का दुर्गा पूजा व मुसलिमों का मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के […]
गढ़वा. गढ़वा पुलिस आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर संभावित किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. इसके लिए पुलिस का दल विशेष रूप से प्रशिक्षित है. पुलिस का प्रयास है कि एक ही साथ पड़नेवाले हिंदूओं का दुर्गा पूजा व मुसलिमों का मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न हो. इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर दोनों समुदाय के लोगों से एक-दूसरे के पर्व को सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गयी है.
इसके बावजूद यदि कहीं असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया, तो पुलिस उससे निपटने के लिये पूरी तैयारी की है. मंगलवार को पुलिस ने रंका मोड़ पर आपात स्थिति से निबटने के लिए किस तरह कदम उठायेगी, उसका प्रदर्शन किया गया. थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में स्थानीय पुलिस के जवान उपस्थित थे.