सर्वोच्च शक्षिाविद सम्मान से नवाजे गये डॉ आरके सिंह
सर्वोच्च शिक्षाविद सम्मान से नवाजे गये डॉ आरके सिंह देशभर के 57 शिक्षाविदों में राज्य की ओर से एकलौते प्रतिनिधि थे डॉ आरके सिंह13जीडब्ल्यूपीएच8- मेडल के साथ डॉ आरके सिंहभवनाथपुर(गढ़वा). भारत सरकार के मानव संसाधान विभाग के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन मैनेंजमेंट एवं इंडियन सोलिडेटरी काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में […]
सर्वोच्च शिक्षाविद सम्मान से नवाजे गये डॉ आरके सिंह देशभर के 57 शिक्षाविदों में राज्य की ओर से एकलौते प्रतिनिधि थे डॉ आरके सिंह13जीडब्ल्यूपीएच8- मेडल के साथ डॉ आरके सिंहभवनाथपुर(गढ़वा). भारत सरकार के मानव संसाधान विभाग के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन मैनेंजमेंट एवं इंडियन सोलिडेटरी काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में देश के शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान भवनाथपुर डीएवपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ आरके सिंह को भी प्राप्त हुआ. डॉ आरके सिंह को सर्वोतम शिक्षाविद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें गोल्ड मेडल मिला है. आठ अगस्त को दिल्ली में आयोजित समारोह में पूर्व राज्यपाल डॉ भीष्म नारायण सिंह, सीबीआइ के पूर्व निदेशक सरदार योगेंद्र सिंह, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जीबीजी कृष्णमूर्ति द्वारा डॉ आरके सिंह को सम्मानित किया गया. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑॅफ एजुकेशन मैनेंजमेंट द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सत्र 2015-16 का शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक व सतत कार्य करनेवाले देशभर के 57 शिक्षाविदों को आमंत्रित किया था, जिसमें झारखंड की ओर से एकलौते प्रतिनिधि के रूप में भवनाथपुर डीएवपी स्कूल के प्राचार्य डॉ आरके सिंह शामिल हुए थे. श्री सिंह को उनके पिछले तीन वर्ष का बच्चों के कल्याण में किये गये कार्यों का अवलोकन एवं एकेडमिक कै रियर को ध्यान में रखते हुये उन्हें सर्वोच्च शिक्षाविद के सम्मान से नवाजा किया. सेल आरएमडी माइंस के उप महाप्रबंधक राजीव भार्गव, भू एवं संपदा पदाधिकारी सूर्यकांत चतुर्वेदी, वरीय वित्त प्रबंधक पी चंद्रा, गौरीशंकर सिंह, निर्मल सिन्हा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक सिंह, बी कुमार, विनय दुबे सहित कई लोगों ने डॉ सिंह को बधाई दी है.