पूरे राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करें
27 सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने धरना दिया गढ़वा : झामुमो की गढ़वा जिला समिति ने गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 27 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें पूरे झारखंड प्रदेश को सुखाड़ग्रस्त घोषित […]
27 सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने धरना दिया
गढ़वा : झामुमो की गढ़वा जिला समिति ने गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 27 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
इसमें पूरे झारखंड प्रदेश को सुखाड़ग्रस्त घोषित करते हुए अविलंब राहत कार्य शुरू करने, पलायन के लिए मजबूर मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था कराने, किसानों के सभी कृषि ऋण माफ करने, उन्हें बिना ब्याज के 50 हजार रुपये तक ऋण उपलब्ध कराने, किसान के खेतों का मुआवजा देने, रबी फसल के लिये समय से पूर्व खाद–बीज, दवाई व सिंचाई उपकरण उपलब्ध कराने, कनहर बराज का निर्माण कराने आदि मांगें शामिल है.
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तुलसी सिंह खरवार ने कहा कि अल्पवृष्टि व असमय वृष्टि के कारण किसानों के खेतों में ही बिचड़े सूख गये. किसान तथा खेतिहर मजदूर इसके चलते बेरोजगार हो गये हैं. सरकार उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने का उपाय करे. साथ ही अनुदानित दर पर खाद–बीज उपलब्ध करावे. धरना में जिला सचिव मनोज ठाकुर ने संपूर्ण झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए गढ़वा जिला में राहत कार्य चलाने की मांग की.
केंद्रीय समिति सदस्य नसीम अंसारी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों में इच्छाशक्ति के अभाव के कारण धरातल पर काम नहीं दिख रहा है. प्रवक्ता धीरेंद्र चौबे, जिला कोषाध्यक्ष परेश तिवारी, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मेदिनी खान, राजेश तिवारी, आशीष, नीतेश सिंह, मुमताज आदि ने भी संबोधित किया.