बुद्ध वश्रिाम सकल जन रजनी…: आचार्य वश्विकांत

बुद्ध विश्राम सकल जन रजनी…: आचार्य विश्वकांत 14जीडब्लूपीएच15-प्रवचन करते आचार्य विश्वकांत पांडेयप्रतिनिधि, गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर वाराणसी से आये प्रवचनकर्ता आचार्य विश्वकांत पांडेय के प्रवचन का श्रद्धालुओं ने श्रवण किया. मंगलवार की रात प्रवचन करते हुये आचार्य विश्वकांत पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:15 PM

बुद्ध विश्राम सकल जन रजनी…: आचार्य विश्वकांत 14जीडब्लूपीएच15-प्रवचन करते आचार्य विश्वकांत पांडेयप्रतिनिधि, गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर वाराणसी से आये प्रवचनकर्ता आचार्य विश्वकांत पांडेय के प्रवचन का श्रद्धालुओं ने श्रवण किया. मंगलवार की रात प्रवचन करते हुये आचार्य विश्वकांत पांडेय ने कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस के माध्यम हेतु इस संस्कार के कलुसित प्राणियों को मोक्ष प्रदान प्रदान करने हेतु रामचरित मानस आज के समय में नौका के समान है. इस नौका के माध्यम से मनुष्य इस लोक से परलोक तक अपनी सद्गति बना सकता है रामचरित मानस अपने रंगो में भक्तों को रंगती है.और ज्ञानियों को उनके ज्ञान का विश्राम करती है. महर्षि तुलसीदास कहते हैं कि बुद्ध विश्राम सकल जन रजनी, रामकथा कली कलुष वी भजनी . इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रवचन कस श्रवण किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष पूरन तिवारी, सचिव अजय कुमार साहू,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सच्चिता पांडेय,नीरज चौबे,ब्रजेश मिश्रा,मनोज कुमार पाठक, प्रदीप सिंह,राजकिशोर साहू,दिनेश सिंह,डीपी सिंह, सच्चिता सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version