profilePicture

पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगरमी तेज हो गयी है. विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा के बहाने प्रत्याशी पंडालों में जुटकर एक-दूसरे से जनसंपर्क कर रहे हैं. वर्तमान पंचायत चुनाव में 18588 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 10040 पुरुष एवं 8548 महिलाएं शामिल हैं. जिप सदस्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:32 PM

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगरमी तेज हो गयी है. विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा के बहाने प्रत्याशी पंडालों में जुटकर एक-दूसरे से जनसंपर्क कर रहे हैं. वर्तमान पंचायत चुनाव में 18588 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 10040 पुरुष एवं 8548 महिलाएं शामिल हैं. जिप सदस्य के लिए इस बार भी आरक्षण के रोस्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह सीट अनारक्षित अन्य के लिए हैं. जबकि प्रमुख का पद अनारक्षित महिला के लिए है. सगमा प्रखंड में कुल पंचायतों में से घघरी पंचायत अजा अन्य, बीरबल पंचायत अनारक्षित महिला, सोनडीहा पंचायत अजा महिला, सगमा पंचायत अनारक्षित अन्य एवं कटहर पंचायत अनारक्षित महिला के लिए तय किया गया है. पंचायत समिति सदस्यों की संख्या इस बार छह कर दी गयी है.

इसमें घघरी पंचायत समिति का सीट अजा अन्य, बीरबल बीडीसी का सीट अनारक्षित महिला, सोनडीहा बीडीसी का सीट वार्ड संख्या एक सात तक अनारक्षित महिला एवं आठ से 15 तक अनारक्षित अन्य, सगमा बीडीसी का पद अजा महिला एवं कटहरकला अजजा अन्य के लिए आरक्षित है. सगमा प्रखंड में वार्ड पार्षदों के पदों की संख्या 48 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है. जबकि सगमा के सभी बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड में पांच कलस्टर का निर्माण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version