पुरस्कृत करने का नर्णिय लिया गया
पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया रमना(गढ़वा). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में दोनों पर्व में सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल तथा तजया कमेटी प्रदर्शित करनेवाले कमेटी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 12 सदस्यीय टीम बनायी गयी. […]
पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया रमना(गढ़वा). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में दोनों पर्व में सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल तथा तजया कमेटी प्रदर्शित करनेवाले कमेटी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 12 सदस्यीय टीम बनायी गयी. जिसमें दोनों समुदाय के पांच-पांच सदस्य के अलावा बीडीओ व थाना प्रभारी को शामिल किया गया. बैठक में शराब पर पूर्णत: पाबंदी, गांव में बीच सड़क पर पशु नहीं बांधने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर वक्ताअों ने कहा कि दशहरा व मुहर्रम पहली बार एक साथ मनाया जा रहा है. इसे आपस में मिलकर खुशी से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति, बादशाह खान, कमलेश कुमार, उप प्रमुख अखिलेश पासवान, बीडीसी अजीत पांडेय, मंसूर अंसारी, उमेश सिंह, नसरूद्दीन अंसारी, आत्मा सिंह, केवल पासवान, गुलाम अली अंसारी, त्रिवेणा राम आदि उपस्थित थे.