मोबाइल दुकान का उदघाटन
मझिआंव(गढ़वा). मझिअांव बाजार पथ में मुन्ना मिल मोबाइल शॉप नामक प्रतिष्ठान का उदघाटन राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशवनारायण दास ने किया. इस मौके पर श्री दास ने कहा कि मझिआंव में इस दुकान के खुल जाने से संचार के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. इस मौके पर नवीन […]
मझिआंव(गढ़वा). मझिअांव बाजार पथ में मुन्ना मिल मोबाइल शॉप नामक प्रतिष्ठान का उदघाटन राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशवनारायण दास ने किया. इस मौके पर श्री दास ने कहा कि मझिआंव में इस दुकान के खुल जाने से संचार के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. इस मौके पर नवीन जायसवाल, चंदन कमलापुरी, संजय कमलापुरी, विरेंद्र जायसवाल, मनोज कुमार, संजय कमलापुरी सहित कई लोग उपस्थित थे.