टैंलेंट सर्च प्रतियोगिता में 3531 वद्यिार्थी शामिल

टैंलेंट सर्च प्रतियोगिता में 3531 विद्यार्थी शामिल15जीडब्ल्यूपीएच9- तिलदाग के शांति विद्या निकेतन विद्यालय में परीक्षा देते बच्चेगढ़वा. गढ़वा जिले में गुरुवार को आइटी टैंलेेंट सर्च प्रतियोगिता उड़ान 2015 का आयोजन किया गया. जिलेभर के 90 परीक्षा केंद्रों पर 3531विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के वर्ग सात से आठ तक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:26 PM

टैंलेंट सर्च प्रतियोगिता में 3531 विद्यार्थी शामिल15जीडब्ल्यूपीएच9- तिलदाग के शांति विद्या निकेतन विद्यालय में परीक्षा देते बच्चेगढ़वा. गढ़वा जिले में गुरुवार को आइटी टैंलेेंट सर्च प्रतियोगिता उड़ान 2015 का आयोजन किया गया. जिलेभर के 90 परीक्षा केंद्रों पर 3531विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के वर्ग सात से आठ तक के ग्रुप ए में 978, नौंवी एवं 10वीं कक्षा के ग्रुप बी में 2225 तथा 11वीं व 12 वीं कक्षा के ग्रुप सी में 320विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने परीक्षा केंद्र का मुआयना किया. प्रतियोगिता जिले के सभी प्रखंडों में कराने का दावा किया गया है. प्रतियोगिता में संबंधित विद्यालय को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विद्यालयस्तरीय इस प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों का चयन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करायी जायेगी. जिलास्तरीय प्रतियोगिता 30 अक्तूबर को ऑन लाइन होगी. जबकि इसके बाद 14 नवंबर को रांची में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करायी जायेगी. बताया गया कि डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच इस तरह की प्रतियोगिताएं करायी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों के अंदर प्रतियोगिता की भावना बने और वे आइटी का ज्ञान हासिल करें.

Next Article

Exit mobile version