राजद के प्रदेश संगठन मंत्री का निधन
गढ़वा : राजद के प्रदेश संगठन मंत्री शहर के ताड़ी मुहल्ला निवासी रामलाल चौधरी का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद राजद की ओर से शोकसभा हुई. राजद नेताओं ने स्वर्गीय चौधरी को हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी मृदभाषी व सहयोगी व्यक्ति थे. उनकी कमी राजद को हमेशा […]
गढ़वा : राजद के प्रदेश संगठन मंत्री शहर के ताड़ी मुहल्ला निवासी रामलाल चौधरी का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद राजद की ओर से शोकसभा हुई. राजद नेताओं ने स्वर्गीय चौधरी को हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी मृदभाषी व सहयोगी व्यक्ति थे.
उनकी कमी राजद को हमेशा खलेगी. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, अरविंद मिश्रा, संजय कांस्यकार, वासुदेव प्रसाद निराला, सुरेश विश्वकर्मा, कृष्णा मेहता, रामानुज पाल आदि उपस्थित थे.