10 वद्यिालय मॉडल बनाने के लिए चयनित
10 विद्यालय मॉडल बनाने के लिए चयनित गढ़वा. गढ़वा जिले के 10 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. जिन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है, उनमें राजकीयकृत प्लस टू उवि धुरकी, प्लस टू उवि लवाहीकला, उउवि लमारी कला, उउवि चिनियां, उउवि मोरबे, मवि डंडा, मवि […]
10 विद्यालय मॉडल बनाने के लिए चयनित गढ़वा. गढ़वा जिले के 10 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. जिन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है, उनमें राजकीयकृत प्लस टू उवि धुरकी, प्लस टू उवि लवाहीकला, उउवि लमारी कला, उउवि चिनियां, उउवि मोरबे, मवि डंडा, मवि जाटा, मवि सिलीदाग वन, मवि हरिहरपुर भवनाथपुर तथा मवि गोंदा मेराल के नाम शामिल है. इन सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ 16 अक्तूबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक रखी है. इसमें विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में किस तरह से विकसित किया जायेगा, इससे संबंधित निर्देश दिये जायेंगे. मॉडल विद्यालय का चयन राज्य सरकार के निर्देश पर किया गया है.