डीसी ने वद्यिालयों का निरीक्षण किया

डीसी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया 15जीडब्ल्यूपीएच22- लमारीकला उवि में भोजन करते उपायुक्तकांडी(गढ़वा). उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने गुरुवार को कांडी प्रखंड स्थित स्तरोन्नत उवि लमारी कला तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान लमारीकला विद्यालय में मध्याह्न भोजन का खाना भी खाया. इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर जायजा लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

डीसी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया 15जीडब्ल्यूपीएच22- लमारीकला उवि में भोजन करते उपायुक्तकांडी(गढ़वा). उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने गुरुवार को कांडी प्रखंड स्थित स्तरोन्नत उवि लमारी कला तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान लमारीकला विद्यालय में मध्याह्न भोजन का खाना भी खाया. इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन रिती कुमारी से विद्यालय के छात्रावास तथा साफ-सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यहां सोलर प्लेट लगाने की बात कही. इस मौके पर उनके साथ प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, कांडी बीडीअी अंगारनाथ स्वर्णकार, एडीपीओ अंबुज्या पांडेय, एपीओ आनंद प्रभात कुल्लू, रविंद्र चौबे, विपिन कुमार गुप्ता, वरुण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version