देवीधाम सहिजना में नवाह्न परायण पाठ

देवीधाम सहिजना में नवाह्न परायण पाठ 15जीडब्ल्यूपीएच 18-नवाह्न परायण पाठ करते आचार्य गढ़वा. नवरात्र को लेकर शहर के सहिजना स्थित देवीधाम पर देवी संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा के आयोजन को लेकर नवरात्र के प्रारंभ से ही अयोध्या से आये विद्वानों द्वारा नवाह्न परायण रामचरित मानस पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

देवीधाम सहिजना में नवाह्न परायण पाठ 15जीडब्ल्यूपीएच 18-नवाह्न परायण पाठ करते आचार्य गढ़वा. नवरात्र को लेकर शहर के सहिजना स्थित देवीधाम पर देवी संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा के आयोजन को लेकर नवरात्र के प्रारंभ से ही अयोध्या से आये विद्वानों द्वारा नवाह्न परायण रामचरित मानस पाठ किया जा रहा है. इनमें आचार्य रविकांत पांडेय, शेखर कुमार, विकास कुमार, भूपेश, धीरज, नीरज, अभिषेक, रितेश, पवन का नाम शामिल है. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि अष्टमी के दिन विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है. साथ ही भक्ति जागरण का आयोजन भी किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष ब्रजमोहन प्रसाद, सचिव ओमप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, नीरज पाठक, रामदेव राम, पंकज दुबे, सत्यनारायण सिन्हा, रूपेश मेहता, मोनू, तेजबली आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version