शीघ्र पेंशन देने की मांग

शीघ्र पेंशन देने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अहिपुरवा ग्राम के वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों ने जिले के उपायुक्त को आदेवन देकर शीघ्र पेंशन चालू कराने की मांग किया है. उपायुक्त को दिये आवेदन में लाभुकों ने कहा है कि हमलोगों का पेंशन जनवरी 2014 को ही स्वीकृति हुआ है लेकिन अभी तक पेंशन मिलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:28 PM

शीघ्र पेंशन देने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अहिपुरवा ग्राम के वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों ने जिले के उपायुक्त को आदेवन देकर शीघ्र पेंशन चालू कराने की मांग किया है. उपायुक्त को दिये आवेदन में लाभुकों ने कहा है कि हमलोगों का पेंशन जनवरी 2014 को ही स्वीकृति हुआ है लेकिन अभी तक पेंशन मिलना शुरू नहीं हो सका है. जबकि हमलोगों से पीछे जिनका पेंशन स्वीकृत किया गया है उन्हें पेंशन मिलने लगा है. पेंशन के लिए हमसब प्रखंड व अनुमंडल का चक्कर लगाते-लगाते थक गये हैं. मांग करने वालों में हीरामन राम, परीखा राम, बैजनाथ राम, रमेश राम, प्रभु राम, अवधेश्वर तिवारी, रामपति कुंवर सहित अन्य का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version