नाम जोड़ने के लिए पैसा लेने का आरोप

मझिआंव(गढ़वा) : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे जनगणना के दौरान पारा शिक्षकों व बीएलओ द्वारा नया नाम जोड़ने के एवज में पैसे लिये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के एवज में उनसे 20-20 रुपया वसूला जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

मझिआंव(गढ़वा) : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे जनगणना के दौरान पारा शिक्षकों व बीएलओ द्वारा नया नाम जोड़ने के एवज में पैसे लिये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के एवज में उनसे 20-20 रुपया वसूला जा रहा है.

इस संबंध में नगर पंचायत के दूबेतहले गांव के रजवारी व हरिजन टोला के बिफन रजवार ने बताया कि उन्होंने अपने पतोहू का नाम 40 रुपया देकर जुड़वाया. रीमा देवी ने कहा कि एक नाम जोड़ने के लिए 20 रुपया दिये हैं. इसी तरह रटू रजवार, शीला देवी, कौशल्या देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने भी नाम जोड़वाने के एवज में राशि देने की शिकायत की है. इधर पिंटू रजवार ने बताया कि उसके पास पैसा नहीं होने के कारण एक व्यक्ति का नाम नहीं जुड़ पाया.

भुवनेश्वरी देवी ने तीन बच्चों का नाम व निर्मला देवी ने दो बच्चों का नाम तथा भरत रजवार ने अपने दो भतीजी का नाम पैसे के अभाव में नहीं जोड़वा पाने की शिकायत की. जबकि प्रखंड के सेमरहत गांव के शिवनाथ चंद्रवंशी, रामपुर गांव के रोहित कु मार सिंह, अधौरा गांव के महावीर राम ने अपने-अपने गांव में बीएलओ द्वारा नाम जोड़वाने के एवज में राशि लेने की शिकायत की.कार्रवाई की जायेगी : बीडीओ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नितिन शिवम ने बताया कि जनगणना में नया नाम जोड़वाने के लिए कोई राशि नहीं लेना है. अगर किसी बीएलओ ने राशि ली है, तो मामले की जांच कराकर संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version