ग..ओके…पेंशन के लिए भटक रहा है मुखू बैठा
ग..अोके…पेंशन के लिए भटक रहा है मुखू बैठा 16जीडब्ल्यूपीएच14-प्रखंड कार्यालय के बाहर बीडीओ का इंतजार करता मुखू बैठा केतार(गढ़वा). सरकार जहां गरीबों को विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराने का दंभ भरती हो, वहीं केतार प्रखंड के बाबू सरकार के निर्देशों और नियमों को ताक पर रख कर गरीबों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ […]
ग..अोके…पेंशन के लिए भटक रहा है मुखू बैठा 16जीडब्ल्यूपीएच14-प्रखंड कार्यालय के बाहर बीडीओ का इंतजार करता मुखू बैठा केतार(गढ़वा). सरकार जहां गरीबों को विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराने का दंभ भरती हो, वहीं केतार प्रखंड के बाबू सरकार के निर्देशों और नियमों को ताक पर रख कर गरीबों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समाचार के अनुसार केतार के विकलांग 80 वर्षीय वृद्ध मुखू बैठा पिछले छह महीने से पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उसने कहा कि उसके पास पेंशन के अलावा गुजारा करने के लिए और कोई आय का साधन नहीं है. वह दर्जनों बार पोस्ट ऑफिस से लेकर पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसे पेंशन नहीं मिली. उसने कहा कि सब जगह घूमने के बाद प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया, यहां भी बीडीओ साहब से मुलाकात नहीं हुई. अंतत: वह पुन: घर जाने को विवश है.