स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन अभियान 14 से

स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन अभियान 14 से 16जीडब्ल्यूीपएच18-बैठक में उपस्थित समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य गढ़वा. समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक कर स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू कर यह अभियान पूरे जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन अभियान 14 से 16जीडब्ल्यूीपएच18-बैठक में उपस्थित समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य गढ़वा. समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक कर स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू कर यह अभियान पूरे जिले में 19 नवंबर तक चलाना है. इसमें लोगों को बच्चों की खास देखभाल करने से संबंधित जागरूक करना है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों के पोषण से संबंधित पूरी जानकारी एकत्र करनी है और उनके अभिभावकों को इस बात से अवगत कराना है कि बच्चों का पोषण किस तरह बढ़े. उन्होंने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन लेकर व बांह मापकर यह पता लगाये कि बच्चा पोषित है या कुपोषित. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए उन्हें साफ-सफाई अपनाने व गंदगियों तथा कचरों का निपटान करने के लिए बताना है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां पढ़नेवाले सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इस अवसर पर डॉ एनके रजक ने भी सेविकाओं को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version