राहत कार्य चलाने की मांग

राहत कार्य चलाने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गढ़वा जिला परिषद की बैठक शनिवार को ग्राम में खलील खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह के बयान को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए कड़ी निंदा की. सदस्यों ने कहा कि सरकार किसानों को उपहास उड़ाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

राहत कार्य चलाने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गढ़वा जिला परिषद की बैठक शनिवार को ग्राम में खलील खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह के बयान को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए कड़ी निंदा की. सदस्यों ने कहा कि सरकार किसानों को उपहास उड़ाने का प्रयास न करे. बैठक में सदस्यों ने सरकार से तत्काल अकाल राहत के तहत सबों के लिए भोजन, पशुअों के लिए चारा, मजदूरों के लिए स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन करने की मांग की. बैठक में कहा या कि गढ़वा जिले में अकाल की भयावह स्थिति है. खरीफ मक्का, धान, तेलहन व दलहन की फसलें बारिश के अभाव में मारी गयी है. बैठक में अकाल के सवाल पर बड़े पैमाने पर सभा आयोजित करने जिले में पंचायत में उम्मीदवारों का समर्थन करने तथा पार्टी फंड के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला सचिव राजकुमार राम, पूर्व जिला सचिव रामेश्वर अकेला, नौरंगी पाल, श्री राम, रामनाथ उरांव, गणेश सिंह, राजकुमार महतो, सुरेश प्रजापति, विद्या पासवान, राम विजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version