सहयोग के लिए कर्मियों की नियुक्ति
सहयोग के लिए कर्मियों की नियुक्तिनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पंचायत समिति सदस्य पद के नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करने में सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडप पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने किया है. सहायक निर्वाची पदाघिकारी को खरौंधी, केतार, भवनाथपुर व विशुनपुरा के लिए पंचायत समिति […]
सहयोग के लिए कर्मियों की नियुक्तिनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पंचायत समिति सदस्य पद के नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करने में सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडप पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने किया है. सहायक निर्वाची पदाघिकारी को खरौंधी, केतार, भवनाथपुर व विशुनपुरा के लिए पंचायत समिति सदस्य पद का नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इनके सहयोग के लिए महिला पर्यवेक्षिका का सुषमा कुमारी सहायक विकास श्रीवास्तव, अंचल कार्यालय के सहायक रुद्रनारायण पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय सिंह, जनसेवक सत्यविजय राम को नियुक्त किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी नगरऊंटारी, सगमा, धुरकी व रमना प्रखंड़ पंचायत समिति सदस्य पद का नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करने की जिम्मेवारी दी गयी. इनके साथ सहयोग के लिए महिला पर्यवेक्षिका पूर्णिमा कुमारी, अनुमंडल कार्यालय सहायक इंदुभूषण सिंह, अवर निबंधन कार्यालय के सहायक निमाइचंद सेन, उमेश राम, कंप्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र कुमार, अनुसेवक कालीचरण प्रसाद को नियुक्त किया गया है.