केतार के 49 बूथ अतिसंवेदनशील

केतार के 49 बूथ अतिसंवेदनशील केतार(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के कुल 31386 मतदाताओं में 17209 पुरुष व 14147 महिला मतदाता शामिल हैं. निष्पक्ष मतदान के लिए पंचायत परती कुशवानी में उमवि परती कुशवानी, मवि बलिगढ़, उवि केतार, मवि पाचाडुमर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:10 PM

केतार के 49 बूथ अतिसंवेदनशील केतार(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के कुल 31386 मतदाताओं में 17209 पुरुष व 14147 महिला मतदाता शामिल हैं. निष्पक्ष मतदान के लिए पंचायत परती कुशवानी में उमवि परती कुशवानी, मवि बलिगढ़, उवि केतार, मवि पाचाडुमर व उमवि बिजडीह, मुकुंदपुर उमवि, मवि ताली, परसोडीह उमवि, बांसडीह खुर्द, लोहरगाड़ा मवि मेरौनी में कलस्टर बनाया गया है. वहीं उमवि परती कुशवानी, मवि छाताकुंड, चेचरिया, बलिगढ़, केतार, पाचाडुमर, प्रावि नावाडीह, उमवि खैरवा, मुकुंदपुर, प्रावि बेलाबार, मवि ताली, नव प्रावि बांसडीह खुर्द, मवि हुरका एवं मेरौनी को सेक्टर बनाया गया है. प्रखंड के कुल 102 बूथों में 49 बूथ अतिसंवेदनशील एवं 47 संवेदनशील मतदान हैं.

Next Article

Exit mobile version