आरएसएस व्यक्ति नर्मिाण करता है : अनिलजी
आरएसएस व्यक्ति निर्माण करता है : अनिलजी आरएसएस के सात दिवसीय प्राथमिक वर्ग का समापनसमापन की पूर्व संध्या पर अतिथि परिचय कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत का एक सप्ताह से चल रहा प्राथमिक वर्ग रविवार को समाप्त हो गया. वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का प्राथमिक वर्ग […]
आरएसएस व्यक्ति निर्माण करता है : अनिलजी आरएसएस के सात दिवसीय प्राथमिक वर्ग का समापनसमापन की पूर्व संध्या पर अतिथि परिचय कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत का एक सप्ताह से चल रहा प्राथमिक वर्ग रविवार को समाप्त हो गया. वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का प्राथमिक वर्ग 11 अक्तूबर से यहां चल रहा था. शनिवार की शाम संघ द्वारा अतिथियों के लिए एक सत्र का आयोजन किया. इसमें गढ़वा के विभिन्न वर्ग व संस्थान के गणमान्य लोगों सहित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी शामिल हुए. इस मौके पर आरएसएस के झारखंड प्रांत प्रचारक अनिलजी ने संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आरएसएस व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है. वह ऐसा व्यक्ति बनाने का काम करता है, जो समाज के सभी क्षेत्रों में अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निवर्हन करे. उन्होंने कहा कि संघ देश के आंतरिक व बाहरी सुरक्षाओं के प्रति भी नागरिकों को अपना दायित्व निभाने का प्रेरणा देता है. इस क्रम में समय-समय पर संघ देश की सीमाओं पर भी योगदान देता है. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने का दायित्व सिर्फ सेनाओं का ही नहीं है, बल्कि इसके प्रति आम नागरिकों का भी कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि संघ अच्छे संस्कार व चरित्र निर्माण का भी कार्य करती है. उसकी सोच है कि हर नागरिक देशभक्त व चरित्रवान बनें. इसके लिए वह विभिन्न अनुषंगी संगठनों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच संघ की सही तसवीर लाने की जरूरत है. इससे देश मजबूत एवं खुशहाल भी होगा. इस मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, सह प्रांत प्रचारक रविशंकरजी, सह विभाग संघ चालक नवनीतजी, सह जिला संघ चालक विजय पांडेय, पलामू विभाग कार्यवाह दिनेश चौबे, जिला प्रचार प्रमुख सतीश मिश्र, नगर सेवा प्रमुख राकेश शुक्ल, जिला कार्यवाह अजीत पांडेय, प्रविंद कुमार, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, महिला नेत्री वीणा पाठक, डेंटल कॉलेज के निदेशक पवन कुमार सिंह, भाजपा के पलामू जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश निरंजन सिन्हा, अमित तिवारी, अशर्फी राम, डॉ पीडी तिवारी, राकेश पाठक, आशीष बैद्य, डॉ पातंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश शुक्ला सहित काफी लोग उपस्थित थे.