सोनपुरवा में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर

सोनपुरवा में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर18जीडब्ल्यूपीएच21- बनाया गया पंडाल गढ़वा. शहर के सोनपुरवा तालाब के पास जय मातादी संघ द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां जो पंडाल बनाया जा रहा है, उसमें अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:50 PM

सोनपुरवा में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर18जीडब्ल्यूपीएच21- बनाया गया पंडाल गढ़वा. शहर के सोनपुरवा तालाब के पास जय मातादी संघ द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां जो पंडाल बनाया जा रहा है, उसमें अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जाता आ रहा है. इस बार पांच लाख रुपये की लागत से पंडाल व मूर्ति का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये एक कमेटी पूर्व से ही गठित की गयी है, जिसमें घनश्याम प्रसाद को अध्यक्ष, राजू को उपाध्यक्ष, डबलजी को सचिव तथा नंदलाल प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version