खादी बाजार में दिखेगा पुुड्डुचेरी का राम मंदिर

खादी बाजार में दिखेगा पुुड्डुचेरी का राम मंदिर18जीडब्ल्यूपीएच13- पंडाल में बनायी गयी है राम दरबार की झांकी गढ़वा. शहर के खादी बाजार में आजाद हिंद संघ द्वारा पुड्डुचेरी का राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. इस प्रारूप को बनाने में आयोजकों को ढाई लाख रुपये की लागत आयेगी. आजाद हिंद संघ के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:50 PM

खादी बाजार में दिखेगा पुुड्डुचेरी का राम मंदिर18जीडब्ल्यूपीएच13- पंडाल में बनायी गयी है राम दरबार की झांकी गढ़वा. शहर के खादी बाजार में आजाद हिंद संघ द्वारा पुड्डुचेरी का राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. इस प्रारूप को बनाने में आयोजकों को ढाई लाख रुपये की लागत आयेगी. आजाद हिंद संघ के अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव ऋतिक कुमार, कोषाध्यक्ष पूनम कांस्यकार, लाल बाबू कांस्यकार, बिरेंद्र प्रसाद, धीरज कुमार आदि सदस्य पंडाल को बनाने से लेकर पूजा को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने कहा कि खादी बाजार में पिछले कई वर्षों से पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. बाजार के बीच में अवस्थित होने के कारण यहां काफी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र के समय पूजा व दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए पंडाल को आकर्षक व व्यवस्थित करने का पूरा प्रयास किया गया है.

Next Article

Exit mobile version