राम दरबार की झांकी निकाली गयी

राम दरबार की झांकी निकाली गयी रमकंडा में नवरात्र को लेकर भक्तिमय हुआ वातावरण 18जीडब्ल्यूपीएच28- झांकी में उपस्थित राम, लक्ष्मण व सीता रमकंडा(गढ़वा). शारदीय नवरात्र को लेकर रमकंडा प्रखंड का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. रमकंडा बिचला टोला स्थित दुर्गाबाड़ी में नवजीवन संघ के तत्वावधान में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:06 PM

राम दरबार की झांकी निकाली गयी रमकंडा में नवरात्र को लेकर भक्तिमय हुआ वातावरण 18जीडब्ल्यूपीएच28- झांकी में उपस्थित राम, लक्ष्मण व सीता रमकंडा(गढ़वा). शारदीय नवरात्र को लेकर रमकंडा प्रखंड का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. रमकंडा बिचला टोला स्थित दुर्गाबाड़ी में नवजीवन संघ के तत्वावधान में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यहां प्रेममूर्ति संतोषजी महाराज द्वारा प्रतिदिन श्रोताओं को प्रवचन भी सुनने को मिल रहा है. प्रवचन के दौरान यहां राम दरबार व वामन अवतार की झांकी निकाली गयी. शनिवार की शाम प्रवचन करते हुए संतोषजी महाराज ने कहा कि जब-जब धर्म के प्रति असुरों का अत्याचार बढ़ता है, तब-तब भगवान मानव रूप में आकर सनातन धर्म की रक्षा करते हैं. साथ ही भगवान ब्राम्हण धर्म की रक्षा के लिये असुरों का नाश कर पृथ्वी का भार कम करते हैं. उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण दोनों मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर आकर धर्म की रक्षा करते हैं. इस मौके पर श्रवण प्रसाद, राजधन बैठा, सनोज प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, राजू कुमार, रंजीत रजक, अश्विनी कुमार, अमित कु मार, दया अग्रवाल सहित काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version