दहेजरूपी धनुष से हर पिता परेशान : वद्यिासागर

दहेजरूपी धनुष से हर पिता परेशान : विद्यासागर 18जीडब्ल्यूपीएच30-प्रवचन करते मानस प्रवक्ता गढ़वा. शहर के नवादा मोड़ स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में वाराणसी से पधारे मानस भास्कर पंडित विद्यासागर पांडेय ने शनिवार की रात्रि प्रवचन करते हुए कहा कि धनुष को तोड़ने के लिए राजागण आये. रावण जैसे बड़े शूरवीर भी जनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:06 PM

दहेजरूपी धनुष से हर पिता परेशान : विद्यासागर 18जीडब्ल्यूपीएच30-प्रवचन करते मानस प्रवक्ता गढ़वा. शहर के नवादा मोड़ स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में वाराणसी से पधारे मानस भास्कर पंडित विद्यासागर पांडेय ने शनिवार की रात्रि प्रवचन करते हुए कहा कि धनुष को तोड़ने के लिए राजागण आये. रावण जैसे बड़े शूरवीर भी जनक के दरबार में पधारे. लेकिन इन लोगों द्वारा धनुष को तोड़ना तो दूर की बात हिला भी नहीं पाये. उन्होंने कहा कि भगवान शिव के कठोर धनुष द्वारा विश्वविजेता का चुनाव जनकजी ने रखा था. लेकिन जितने भी राजा उपस्थित हुए, वे सभी हार मानकर बैठ गये. उन्होंने कहा कि कलयुग में दहेजरूपी धनुष इतना बढ़ गया है कि हर बेटी का बाप रो रहा है. दहेज के कारण आज हमारे समाज में कन्या बोझ बन चुकी है. हर व्यक्ति की चाहत पुत्र ही है. उन्होंने कहा कि पुत्र एक कु ल का तारण करता है लेकिन सुयोग्य कन्या दो कुलों को पवित्र करती है. इस मौके पर प्रवचनकर्ता के साथ भरत भूषण गोस्वामी, सुमंत शास्त्री, दिवाकर पांडेय, कामेश्वर शास्त्री, राजमोहन तिवारी आदि उनके साथ संगत कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version