ग…ओके…संगीतमय भागवत कथा दो से
ग…अोके…संगीतमय भागवत कथा दो से गढ़वा. लगमा सत्संग समिति के तत्वाधान में दो नवंबर से सात नवंबर तक विराट संगीतमय भावगत कथा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के संयोजक द्वारिकानाथ पांडेय ने बताया कि उक्त भागवत कथा के लिए अयोध्या, नैमिशारण्य और चित्रकूट से प्रसिद्ध संत व विद्वान पहुंच रहे […]
ग…अोके…संगीतमय भागवत कथा दो से गढ़वा. लगमा सत्संग समिति के तत्वाधान में दो नवंबर से सात नवंबर तक विराट संगीतमय भावगत कथा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के संयोजक द्वारिकानाथ पांडेय ने बताया कि उक्त भागवत कथा के लिए अयोध्या, नैमिशारण्य और चित्रकूट से प्रसिद्ध संत व विद्वान पहुंच रहे हैं. साथ ही इस मौके पर अयोध्या के बाल स्वामी अवधेंद्र प्रपन्नाचार्य की सांस्कृतिक मंडली द्वारा भी भागवत कथा की अमृतवाणी श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि दो नवंबर की शाम 6.30 बजे कथा व कला मंच का भव्य उदघाटन विभिन्न 21 संस्थानों के 151 विभूति करेंगे. कला मंच की सजीवता प्रदान करने के लिए ललित कला सांस्कृतिक मंच के 41 सदस्यीय टीम भी सक्रिय है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष डॉ दशरथ पांडेय, रामेश्वर प्रसाद, सचिव रामउदार पांडेय, मनोज सोनी सहित 101 युवा कार्यकारिणी की टीम बनायी गयी है.