ग…ओके…पंडाल का पट खुला
ग…अोके…पंडाल का पट खुला 19जीडब्ल्यूपीएच1-थाना मोड़ के पास बना पूजा पंडाल रंका(गढ़वा). रंका थाना मोड़ दुर्गा पूजा समिमित द्वारा कोलकाता का भव्य मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी है. सोमवार को सप्तमी के अवसर पर पंडाल का उदघाटन हुआ. पूजा समिति […]
ग…अोके…पंडाल का पट खुला 19जीडब्ल्यूपीएच1-थाना मोड़ के पास बना पूजा पंडाल रंका(गढ़वा). रंका थाना मोड़ दुर्गा पूजा समिमित द्वारा कोलकाता का भव्य मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी है. सोमवार को सप्तमी के अवसर पर पंडाल का उदघाटन हुआ. पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार साहू ने बताया कि पंडाल बनाने में करीब एक लाख रुपये व्यय हुए हैं. पूजा पंडाल का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए बढ़ गयी है.