भवनाथपुर में पूजा को लेकर उत्साह
भवनाथपुर में पूजा को लेकर उत्साह 19जीडब्ल्यूपीएच 12- टाउनशिप स्थित अष्टमीभुजी दुर्गा की प्रतिमाभवनाथपुर(गढ़वा). शारदीय नवरात्र के सातवें दिन टाउनशिप दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही भवनाथपुर प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सप्तमी के दिन मां का पट खुला. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर […]
भवनाथपुर में पूजा को लेकर उत्साह 19जीडब्ल्यूपीएच 12- टाउनशिप स्थित अष्टमीभुजी दुर्गा की प्रतिमाभवनाथपुर(गढ़वा). शारदीय नवरात्र के सातवें दिन टाउनशिप दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही भवनाथपुर प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सप्तमी के दिन मां का पट खुला. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा को सफल बनाने के लिए समिति के पदधारी लगे हुए हैं. प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में रामलीला का मंचन, रामायण व महाभारत का सीरियल दिखाया जायेगा. पूजा को लेकर टाउनशिप स्थित अष्टमीभुजी दुर्गा मंदिर, अरसली दुर्गा मंदिर, भवनाथपुर बस्ती का दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न गांवों में पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में आयोजित रामायण व महाभारत के सीरियल देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई स्थानों पर रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है.