बेलपूजा व कलश यात्रा निकाली गयी

बेलपूजा व कलश यात्रा निकाली गयी 19जीडब्ल्यूपीएच7-बेल पूजा करने जाते श्रद्धालु19जीडब्ल्यूपीएच8-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु19जीडब्ल्यूपीएच9-दानरो नदी के तट पर कलश में जल भरते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. दुर्गा पूजा को लेकर सप्तमी के दिन शहर के चिनिया रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति व नहर चौक स्थित मां भगवती पूजा समिति के तत्वावधान में सप्तमी पूजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

बेलपूजा व कलश यात्रा निकाली गयी 19जीडब्ल्यूपीएच7-बेल पूजा करने जाते श्रद्धालु19जीडब्ल्यूपीएच8-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु19जीडब्ल्यूपीएच9-दानरो नदी के तट पर कलश में जल भरते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. दुर्गा पूजा को लेकर सप्तमी के दिन शहर के चिनिया रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति व नहर चौक स्थित मां भगवती पूजा समिति के तत्वावधान में सप्तमी पूजा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी. साथ ही बेल पूजन किया गया. कलश यात्रा नहर चौक स्थित पूजा पंडाल से शुरू हुई, जो कल्याणपुर स्थित दानरो नदी के तट पर पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. तत्पश्चात जय मां दुर्गा के जयघोष के साथ सभी श्रद्धालु वापस पूजा पंडाल पहुंचे. इसके पूर्व बेल पूजा भी की गयी. मौके पर पूजा समिति के प्रदीप पांडेय, उमेश चंद्रवंशी, अमरेंद्र पांडेय, डॉ सीबी मिश्रा, गणपति तिवारी, रविंद्र चौबे, प्रदीप मिश्रा, विनोद दुबे आदि उपस्थित थे. वहीं चिनिया रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में भी पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर पूजा समिमि के पूरन तिवारी, अजय साहू, विकास तिवारी, राजकिशोर प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version