अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालु
अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालु मझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार द्वारा मझिअांव प्रखंड के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में बरडीहा प्रखंड के गायत्री मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां की पूजा-अर्चना जारी है. राधाकृष्ण मंदिर में 24 हजार मंत्र जाप व दोनों समय आरती तथा पूजन किया जा रहा है. इसी तरह बरडीहा प्रज्ञा मंदिर में प्रतिदिन हवन […]
अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालु मझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार द्वारा मझिअांव प्रखंड के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में बरडीहा प्रखंड के गायत्री मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां की पूजा-अर्चना जारी है. राधाकृष्ण मंदिर में 24 हजार मंत्र जाप व दोनों समय आरती तथा पूजन किया जा रहा है. इसी तरह बरडीहा प्रज्ञा मंदिर में प्रतिदिन हवन यज्ञ व आरती की जा रही है.