मां की आरधना में डूबा मझिआंव

मां की आरधना में डूबा मझिआंव 19जीडब्ल्यूपीएच17-नवदीप संघ का बनाया गया पंडालमझिअांव(गढ़वा). नवरात्र के अवसर पर मझिअांव व बरडीहा प्रखंड भक्तिमय हो गया है. मझिअांव बाजार समिति स्थित दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड के समीप नवदीप संघ, यंग स्टार हार्ट प्लस, अखौरीतहले देवी मंडप, उंचरी, करमडीह व सकरकोनी स्थित शिव मंदिर, मझिअांव खुर्द स्थित जय भवानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:11 PM

मां की आरधना में डूबा मझिआंव 19जीडब्ल्यूपीएच17-नवदीप संघ का बनाया गया पंडालमझिअांव(गढ़वा). नवरात्र के अवसर पर मझिअांव व बरडीहा प्रखंड भक्तिमय हो गया है. मझिअांव बाजार समिति स्थित दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड के समीप नवदीप संघ, यंग स्टार हार्ट प्लस, अखौरीतहले देवी मंडप, उंचरी, करमडीह व सकरकोनी स्थित शिव मंदिर, मझिअांव खुर्द स्थित जय भवानी संघ, चंदरी स्थित शिव शक्ति संघ, बकेाइया व गोपालपुर के नवयुवक संघ, आमर, खजुरी सहित प्रखंड के सभी गांवों में सप्तमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. इस अवसर पर सभी पूजा स्थलों पर पंडाल बना कर पूजा की जा रही है. इस दौरान उंचरी शिव मंदिर स्थित पूजा स्थल पर रामायण मंचन, अखौरी में रामायण सहित अन्य पूजा स्थानों पर भी भक्ति सीरियल दिखाया जा रहा है. साथी दुर्गा मंदिर परिसर में पुजारी अशोक पाठक द्वारा प्रतिदिन संध्या में प्रवचन भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version