छह बोरा शराब बरामद
रंका (गढ़वा). पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना मोड़ के पास से एक टेंपो (जेएच03एल 1107) से शराब बरामद किया. शराब छह बोरे में रखा हुआ था. टेंपो गोदरमाना से रंका जा रहा था. उक्त शराब गोदरमाना निवासी शराब ठेकेदार अशोक गुप्ता की बतायी जाती है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
रंका (गढ़वा). पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना मोड़ के पास से एक टेंपो (जेएच03एल 1107) से शराब बरामद किया. शराब छह बोरे में रखा हुआ था. टेंपो गोदरमाना से रंका जा रहा था. उक्त शराब गोदरमाना निवासी शराब ठेकेदार अशोक गुप्ता की बतायी जाती है.